Rohit Sharma को मोटा कहा तो बात मार-पीट पर आ गई!




रोहित शर्मा को मोटा कहने पर मचा बवाल। भाई किसी को भी आप मोटा कहोगे तो उसे तो अच्छा नहीं लगेगा। पर अगर आप जिसे मोटे कह रहे हो वो अगर टीम इंडिया का कप्तान हो तो हो गया बवाल। ये बात दूसरी है कि आप टीवी पर रोहित को देखो और उसे मोटा कहो। पर अगर आप रोहित को उसके मुँह पर मोटा कहो तो रोहित का भेजा तो सरकेगा ही। कुछ ऐसा ही एडिलेड में हुआ। एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मैच के दो दिन पहले टीम इंडिया एडिलेड में अभ्यास कर रही थी। टीम इंडिया के हज़ारों दीवाने हैं और ये सोच कर उन्होंने अपना प्रैक्टिस सेशन फ्री रखा। मतलब जो चाहे और आ कर उनको अभ्यास करते हुए देख ले। बस ये तो एक खुला निमंत्रण था। एक नहीं दो नहीं, क़रीब क़रीब पाँच हज़ार टीम इंडिया के फैन मैदान पर आ गये। टीम इंडिया को देखकर सीटियाँ बजनी शुरू हुईं। लोगों ने खिलाड़ियों को नाम ले ले कर बुलाना शुरू किया। जो खिलाड़ी नेट से बाहर जाता उससे सेल्फ़ी खिंचवाने की फ़रमाइश होने लगती। यहाँ क्रिकेटर बैटिंग के लिए नेट्स में उतरने जा रहा है और यहाँ उनके चेहरे के सामने केमरा रखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें देखकर खींसे नपुरो। बल्ला छोड़ कर फैन के कंधे पर हाथ रखो और सेल्फ़ी दो। फिर रोहित शर्मा की बैटिंग करने की बारी आयी। जब रोहित शर्मा नेट्स में बैटिंग करने के लिए आये तो लोगों की आवाज़ में नयी जान आ गई। जहां कुछ लोग उन्हें हिट मैन हिट मैन कह कर बुलाने लगे। कुछ लोगों ने उनपर टिप्पणी करनी शुरू की। रोहित देखने में फिट नहीं लगते है और पैड्स वग़ैरह के साथ वो थोड़े और भी भारी भरकम लगते हैं। बस कुछ इण्डियन फैन्स ने उन्हें मोटा मोटा कहना शुरू कर दिया। एक दो मिनट ये चलता रहा फिर रोहित झुंझला गये। उन्होंने भी फैन्स को बहुत कटी जली सुनाई। ऋषभ पंत को भी इन फैन्स ने मोटा मोटा कहना शुरू किया। बात यहाँ तक आगे बढ़ी कि सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाना पड़ा। और इन फैन्स को जबरन मैदान से बाहर निकाला गया। इन फैन्स ने ये नहीं सोचा कि अगर रोहित और ऋषभ अनफिट होते तो इतनी लंबी और इतनी अच्छी क्रिकेट कैसे खेलते। ख़ैर मामले ने तूल पकड़ा और इंडियन क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ गया। इण्डियन क्रिकेट बोर्ड ने एक फ़रमान जारी किया और इस फ़रमान में उन्होंने कहा कि आगे से कोई भी फैन्स टीम की प्रैक्टिस देखने के लिए मैदान में नहीं आ पाएगा। यहाँ हम ऑस्ट्रेलिया से जूझने की तैयारी कर रहे हैं और यहाँ हमें अपने ही डाउन करने में लगे हुए हैं। तो ऐसे में इन उपद्रवियों के रहते बाक़ी के हज़ारों फँस टीम इंडिया का अभ्यास देखने से वंचित रहेंगे। उनके पास जा कर उनकी फोटो या ऑटोग्राफ लेने से वंचित रहेंगे। आपने कितनी ही फोटो देखी होंगे जो इस दौरे में रोहित और विराट अपने फैन्स के लिये रुक कर सेल्फ़ी देते हैं या ऑटोग्राफ देते हैं। पर इन बदतमीज़ फैन्स की वजह से अब नहीं हो पाएगा। जो फैन्स ये सोच रहे थे कि रोहित और विराट का ये आख़िरी दौरा ऑस्ट्रेलिया का है उनका सेल्फ़ी लेने का ख़्वाब अब ख़्वाब ही रह जाएगा।